कोढ़ा रौतारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपितों को कटिहार जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राजवीर कुमार (26 वर्ष) और गुरुदेव पासवान (45 वर्ष) के रूप में हुई है. जो चंदवा पंचायत के खुदना गांव के निवासी हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों अवैध हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों को धर-दबोचा. कहते हैं थानाध्यक्ष रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि इस मामले में रौतारा थाना कांड संख्या 44/25 के तहत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कहा, पुलिस क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी नजर रख रही है. किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है