9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

थाना में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से क्षेत्रों में चोरी सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बरारी थाना कांड का शातिर अपराधी व तीन राज्यों का दुर्दांत आपराधिक कांड का उद्भेदन

अपराध व अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा : एसपी

चोरी का पांच लाख 40 हजार कैश, 70 ग्राम सोना सहित कई सामान बरामद

बरारी. थाना में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से क्षेत्रों में चोरी सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ जुलाई माह में परमजीत सिंह लक्ष्मीपुर के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सफल उद्भेदन के लिए गठित टीम सदर एसडीपीओ टू रंजन कुमार के नेतृत्व में पुनि सह कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार के द्वारा कांडों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सफल उद्भेदन किया गया. जिसमें बरारी थाना कांड सं 202/2025 दिनांक 01.07.2025 को धारा 305/331 (4) परमजीत सिंह लक्ष्मीपुर के सूने घर में चोरी की घटना में चार लाख 50 हजार नगद, 16 भर सोना एवं चांदी के जेवरात ताला तोड़कर चोरी की गयी थी. तकनीकी अनुसंधान कर संजय यादव उर्फ फूचो यादव पिता रघु यादव साकिन तेरासी टोला बरारी, जुल्लू पिता सिधिक साकिन मायामारी, थाना अमदाबाद को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों की निशानदेही पर सोनार विष्णु कुमार पिता शम्भू प्रसाद साकिन सोनार पट्टी, थाना बरारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उक्त तीनों अभियुक्त से सोना 70.9 ग्राम, चांदी 800 ग्राम, चांदी जैसा हाथ व पैर का बाला छह जोड़ा, चांदी का सिक्का पांच पीस, पांच लाख 40 हजार नगद, पल्सर बाइक, एक साइकिल, एक स्कार्पियो, पांच मोबाइल, कवर, गैस सिलिंडर, हेलमेट, लोहे का कटर सहित अन्य सामान बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि फूचो यादव का आपराधिक इतिहास बरारी थाना कांड सं 126/6 – धारा 379/411 कांड सं 129/06 आर्म्स एक्ट, कांड 184/08, कांड 213/08 कांड 74/12, कांड 25/16, बरारी सेमापुर कांड- 02/09 कोढा थाना कांड 60/08, कांड 316/12, फलका थाना कांड संख्या 459/ 18, टीकापट्टी कांड 69/12 , रूपौली ( पूर्णिया) कांड 125/12, बरारी थाना कांड 129/20, आजमनगर थाना कांड 464/ 25 शामिल है. इन शातिरों को गिरफ्तार करने में एसडीपीओ सदर टू टीम में कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, बरारी थानाध्यक्ष फुलेद्र कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष, बरारी थाना के पुअनि शाहीद, छोटू कुमार, अभिषेक कुमार, दिवाकर सरकार, डीआईओयू टीम, हवलदार कामदेव प्रसाद यादव, सिपाही मंचन पासवान आदि के कार्यों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel