कोढ़ा नालंदा जिला के तेलमर थाना क्षेत्र में 8 मई 2025 को घटित एक लाख की लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. मामले में नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोढ़ा थाना की मदद से पुलिस ने लूट की संपूर्ण राशि बरामद कर ली है. मामले में फरार चल रहे एक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. तेलमर थाना कांड संख्या 38/25 के तहत दर्ज किया गया था. लूट की गयी राशि 1,00,000 को आरोपित विनित यादव, पिता दीपो यादव, नया टोला, जुरावगंज, थाना कोढ़ा निवासी के घर से बरामद किया गया. नालंदा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोढ़ा थाना की तत्परता और सहयोग से यह कार्रवाई संभव हो पायी. गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नालंदा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपित से पूछताछ की जा रही है और संभावना है कि इस लूटकांड में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से न केवल लूट की राशि की बरामदगी हुई है. बल्कि घटना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हाथ लगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है