फलका. पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीन चौक के पास पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पोठिया थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि स्टेट हाईवे 77 पथ पर अमीन चौक के निकट बुधवार की रात्रि करीब 12 बजे शराबी रंजीत कुमार, सधवा नवगछिया निवासी पकड़ा गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कागजी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

