मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज निवासी शिक्षिका अर्चना कुमारी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय सहित आस-पड़ोस में पौधे लगाये. लोगों को भी ऐसा करने की सलाह दी. शिक्षिकि ने इस अभियान में अपनी सहभागिता दिखाते हुए पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति न केवल अपना फर्ज निभायी. कन्या मध्य विद्यालय, मनिहारी में बच्चों संग पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी चलायी. इन बच्चों के बीच अर्चना पर्यावरण वाली दीदी के नाम से प्रसिद्ध है. पर्यावरण के प्रति उनके लगाव के कारण ही उन्होंने अपने आवास का नाम ग्रीन हाउस रखा है. अर्चना कुमारी फिल्म अभिनेता आमिर खान के तुलसी पौधरोपण अभियान में भी शामिल रही है. बीईओ अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा, पेड़-पौधे के बिना हमारी कल्पना नहीं की जा सकती. विद्यालय प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया ने भी पौधे लगाये. कहा, पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. इसकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. शिक्षिका सुमिता कुमारी, प्रदीप कुमार गुप्ता, विनय कुमार पासवान, सुमन कुमार, टोला सेवक प्रीति कुमारी, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

