फलका. फलका थाना क्षेत्र के कोढ़ा-फलका सड़क निसुन्दरा पुल के समीप मंगलवार की रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप-बाइक के बीच टक्कर हो गयी. घटना में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के के नगर पीपरा बिशनपुर गांव निवासी अमन कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक अपने साढू के घर पकड़िया आया था. घटना की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सदलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सवर्प्रथम दोनों जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस वाहन से इलाज के लिए फलका अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी में पवन कुमार ऋषि उम्र 21 वर्ष व छोटू ऋषि उम्र 25 वर्ष दोनों ग्राम पकड़िया महादलित टोला निवासी बताया जाता है. अस्पताल में मृतक के परिजन ने बताया की मृतक अमन कुमार अपने जख्मी साढू पवन कुमार के साथ अपना सुसराल गयारहिका गांव जा रहा था कि तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया. मृतक की पत्नी लाखो देवी का रो- रो कर अचेत हो रही थी. दोनों जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतक को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है. जबकि फलका पुलिस ने पिकअप को जब्त कर थाना ले आयी है. पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट चुकी थी. मृतक व घायलों का परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

