21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की गयी स्वास्थ्य जांच

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों की गयी स्वास्थ्य जांच

कटिहार दुर्गा स्थान बेलबा में प्रदान एवं एलएंडटी के सहयोग से सोमवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन डीडीएम नाबार्ड अमित कुमार सिंहा, प्रदान के सीबीबीओ संतोष मंडल, सीइओ डॉ प्रणव कुमार, प्रतिनिधि शशिकांत सिंह, पूर्व प्रमुख रामलखन साह, कटिहार पंचायत के मुखिया मनोज कुमार हांसदा, दलन पूरब सरपंच दिनेश मोहन ठाकुर, उपसरपंच रविशंकर श्रवणे ने दीप जलाकर किया. शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने आये लोगों की रक्तचाप, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन और सामान्य स्वास्थ्य जांच की. इसके अतिरिक्त आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण भी किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया. स्थानीय समुदाय में इस पहल की सराहना की गयी. लोगों ने ऐसी सेवाएं समय-समय पर मिलने की आवश्यकता को भी जताया. प्रदान संस्था ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्यरत है. समाज के वंचित वर्गों के लिए स्वास्थ्य, आजीविका और सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम संचालित करती रही है. सीइओ प्रणव कुमार ने बताया कि एलंडटी के द्वारा कटिहार के तीन कटिहार पंचायत, दलन पूरब पंचायत और भवाड़ा पंचायत में स्कूल,आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य के लिए आगे योजना लाने वाली है. उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करना व जरूरी समाधान उपलब्ध कराना था. आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत व अन्य सहयोगी संगठन का भी विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम में प्रदान के विश्वजीत कुमार, डॉ प्रणव, अनुपम, दलन पूरब मुखिया नैमूल हक, कटिहार पंचायत पूर्व सरपंच राजकिशोर यादव, कटिहार पंचायत समाजसेवी राकेश कुमार, तकनिकी कृषि पदाधिकारी गोविन्द, कटिहार पंचायत के सचिव प्रीती कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel