कटिहार. कड़ाके की ठंड व शीतलहर का सितम इन दिनों जारी है. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हर रोज गिरता हुआ तापमान अपना एक अलग ही रिकॉर्ड दर्ज करा रहा है. मंगलवार को अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान भी नीचे लुढ़कते हुए 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह से लेकर रात तक ठंड से लोग का हाल बेहाल सा हो गया है. शीतलहर में छुपे हुए सूर्य लोगों पर और सितम ढहा रहा है. पिछले तीन चार दिन से सूर्य के दर्शन भी नहीं हो रहे. सूर्य के दर्शन नहीं होने से लोगों को थोड़ी बहुत भी राहत नहीं मिल पा रही है. ठंड भरी मौसम के साथ चल रही पछुआ हवा ठंड में बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. मंगलवार का दिन अभी तक के ठंड भरे मौसम का सबसे ठंड भरा मौसम के दिन में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें, तो आगे कुछ दिनों तक मौसम का हाल यूं ही बरकरार रहने वाला है. ठंड से बचाव को लेकर लोग तरह-तरह की हतकंडे अपना रहे हैं. बाजार में गर्म खाद्य पदार्थ सामग्री की खरीदारी खूब बढ़ गयी है. चौक चौराहों पर चाय, कॉफी और अंडा की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है. चौक-चौराहों पर अलाव जलाकर लोग ठंड से बचाव करने में लगे हुए हैं. कुल मिलाकर इस बढ़ते ठंड का असर बाजार पर भी दिख रहा है. शाम होने के साथ ही कई दुकानें बंद हो जाती है, जो दुकान रात के 9 से 10 बजे तक खुले रहते थे. वह शाम के सात बजे ही बंद हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

