अग्निशमन विभाग पंचायत स्तर पर चला रहा जागरूकता अभियान कटिहार जिले में बढ़ती अगलगी की घटना को लेकर अनुमंडल अग्निशामालय कटिहार के द्वारा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड व पंचायत में मॉक ड्रील कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी. पछुआ हवा के कारण जिले में इन दिनों अग्निकांड में बेतहासा वृद्धि हुई है. तीन दिनों के अंतराल में सदर अनमंडल के शहरी क्षेत्र हाई स्कूल पाड़ा, कोढ़ा, अमदाबाद, कुरसेला, पोठिया में अगलगी की घटना घटी है. एक की मौत तथा एक कड़ोर से अधिक रुपये की क्षति का आकलन है. लोगों में जागरूकता को लेकर कटिहार अग्निशमालय एसडीओ साधना भारती के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के लिए अलग अलग टीम बनायी गयी. प्रखंड व पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक कर आग से बचाव की जानकारी दे रहे है. अग्निशमन कर्मी ने पंचायत व प्रखंड के बाजारों में मॉक ड्रील कर लोगों से आग से बचाव की जानकारी दी. आग लगने के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नही इस बात को बताया. अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि आग पर काबू पाने से लेकर अपनी जान बचाने तक के तरीके बताये. अग्निशमन पदाधिकारी साधना भारती ने बताया कि जिले में बढ़ती अग्निकांड की घटना को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजी बसीर टोला, अंसारी टोला दलन में मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गयी. फलका थाना क्षेत्र के सौथा वार्ड नंबर 14, मोरसंडा वार्ड नंबर 12, बरारी प्रखंड के उत्तरी भंडारतल वार्ड नंबर तीन, मनसाही थाना क्षेत्र के हरिहर प्रसाद कारी कोसी बांध वार्ड नंबर चार, रतनपुर बांध टोला वार्ड नंबर तीन तथा प्राणपुर थाना क्षेत्र के चौमुखा वार्ड नंबर दो और चार में मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी. सहायक अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी शिवशंकर यादव शमन कर्मी में निशार, अंजमुम, दीपक कुमार, गुडडु कुमार, रूपेश कुमार, ओमप्रकाश रजक, मनोज कुमार, दिव्या भारती, रवि राज, मुन्ना कुमार, रिपु सिंह, राजीव कुमार, देवनारायण सिंह ने अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

