कटिहार. ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में आयोजित होने जा रही 69वीं राष्ट्रीय स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कटिहार की प्रतिभाशाली खिलाड़ी पायल कुमारी का चयन अंडर 17 बालिका वर्ग के अंडर 42 किलोग्राम श्रेणी में किया गया है. कटिहार की ओर से इस वर्ग में चयनित होने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं. पायल कुमारी वर्मा कॉलोनी की छात्रा है. ताइक्वांडो की बेहतरीन खिलाड़ी मानी जाती हैं. वे अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कोच कृष्णा कुमार राउत और शोलू कुमार के मार्गदर्शन में निरंतर प्रशिक्षण ले रही थी. वर्मा कॉलोनी स्कूल के प्रधानाध्यापक दिनेश दुबे और कोच राम कुमार राउत ने पायल को उज्जवल भविष्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता ईटानगर स्थित खेलो इंडिया इंडोर स्टेडियम में 26 नवंबर से दो दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी. खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित जायसवाल विक्की उन्हें छोड़ने कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और शानदार प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं दी. एसोसिएशन के सचिव उत्तम यादव ने भी पायल का हौसला बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

