बरारी. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी तौकीर आलम के पक्ष में बकिया रानीचक की प्रस्तावित सभा पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की व्यस्त कार्यक्रम को लेकर शाम पांच बजे रद्द हो गयी. सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी के फोन पर कॉल कर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यस्त कार्यक्रम पटना से आरंभ हुआ. निर्धारित समय समाप्ति के कारण जनसभा स्थल पर नहीं पहुंच सका. मैं आप सभी से माफी मांगता हूं. मैं आपके बीच अगले किसी तिथि को अवश्य आऊंगा. सांसद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनायें, ताकि बिहार में जो बदलाव की बयार बह रही, उसे पूरा कर महागठबंधन की सरकार बनाना है. पप्पू यादव के सभा में नहीं आने से लोगों में मायूसी रही. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव, राजद प्रवक्ता मनिकांत यादव, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार गुरुदयाल सिंह, सिमरनजीत सिंह, जीतेंद्र यादव, मनोज यादव, नैयर खां, सुनील यादव, गोपाल यादव, अनिल यादव सहित महागठबंधन नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

