7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 14 से 20 तक होगा नामांकन

पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 14 से 20 तक होगा नामांकन

पंचायत उप चुनाव: राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, कल से शुरू होगी – नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रतिनिधि, कटिहार त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत विभिन्न खाली पड़े पदों पर उपचुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को इस आशय से संबंधित जानकारी देते हुए दिशा निर्देश दिया है. डीएम को लिखे पत्र में आयोग के सचिव ने कहा है कि दिनांक 14-05-2025 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची से निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा. अधिसूचना के मुताबिक प्रपत्र पांच में सूचना का प्रकाशन शुक्रवार को होगा. जबकि 14 से 20 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. संवीक्षा की तिथि की 21 से 23 जून निर्धारित की गयी है. अभ्यर्थी अपना नाम 24 से 25 जून तक वापस ले सकते है. जबकि 26 जून को अभ्यर्थियों की सूची अंतिम रूप से प्रकाशित की जायेगी तथा प्रतीक चिन्ह आवंटित की जायेगी. अधिसूचना के मुताबिक नौ जुलाई को पूर्वाह्न 7.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक मतदान कराया जायेगा तथा 11 जुलाई को मतगणना होगी. अधिसूचना में कहा गया है कि पंचायत उप निर्वाचन के लिए निर्गत अधिसूचना की तिथि से रिक्ति वाले संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गये है. यह आदर्श आचार संहिता मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेंगे. पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर स्थापित मतदान जो आयोग द्वारा अनुमोदित है. उसपर मतदान कराये जायेंगे. यदि अपरिहार्य कारणवश परिवर्त्तन आवश्यक हो तो पूर्ण औचित्य के साथ प्रस्ताव भेजकर आयोग का अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा. ग्राम पंचायत के पदों यथा जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर मतदान ईवीएम कराया जायेगा. जबकि ग्राम कचहरी के पदों यथा ग्राम कचहरी सरपंच एवं ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पदों पर मतदान मतपत्र एवं मतपेटिका के माध्यम से कराये जायेंगे. इसके आलोक में रिक्त पदों के अनुसार मतपेटिका का आकलन कर भौतिक सत्यपन कराते हुए संचालित करा ली जाय. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में पंचायत उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा. संबंधित सभी दिशा निर्देश आयोग के वेबसाईट पर उपलब्ध है. समस-समय पर अद्यतन दिशा-निदेश प्रेषित जायेंगे. कटिहार जिले में कुल 79 पद के लिए होगा उप चुनाव अधिसूचना के मुताबिक कटिहार जिले में कुल 79 पदों पर उपचुनाव कराया जायेगा. इसमें ग्राम कचहरी के सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य के चार-चार पद के लिए उप चुनाव होगा. जबकि ग्राम पंचायत के 28 सदस्य पद एवं ग्राम कचहरी के 43 पंच पद के लिए उपचुनाव कराया जायेगा. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त पंचायत उपचुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी को आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. उल्लेखनीय है कि पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही संबंधित क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर सरगर्मी में तेज हो गयी है. चुनाव कार्यक्रम की निर्धारित तिथियां नामांकन: 14 से 20 जून 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच: 21 से 23 जून 2025 तक नामांकन वापसी: 24 से 25 जून 2025 तक चुनाव चिह्न का आवंटन: 26 जून 2025 मतदान: 09 जुलाई 2025 मतगणना: 11 जुलाई 2025

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel