फलका. पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना अंतर्गत सिस्टम इंटीग्रेटर के लिए चयनित एजेंसी चॉच्वाइस ने 18 अगस्त से पैक्सों में हैंड होल्डिंग सपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए पैक्स के सचिवों को 16 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में किया गया. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शत्रुघ्न मंडल प्रशिक्षण शिविर में मौजूद थे. मास्टर ट्रेनर के रूप में पूजा कुमारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विपिन कुमार, कार्यपालक सहायक हरीश कुमार जायसवाल थे. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शत्रुघ्न मंडल ने बताया कि फलका प्रखंड क्षेत्र के 10 पैक्स को कंप्यूटराइज किया जा रहा है. 10 पैक्सों के कलस्टर सेंटर पर सिस्टम इंटीग्रेटर द्वारा 18 अगस्त 2025 से 14 दिनों का हैंड होल्डिंग सपोर्ट पैक्सों को उपलब्ध कराया जाना है. उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षण के दौरान पैक्स को कंप्यूटराइज को लेकर मास्टर ट्रेनर के द्वारा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है. इस दौरान प्रशिक्षण लेने वाले में से सोहथा दक्षिण प्रबंधक आजाद आलम, पिरमोकाम के राहुल कुमार, मो सद्दाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

