9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलरामपुर का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता: विधायक

बलरामपुर का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता: विधायक

– समीक्षा बैठक में सख्त हुईं विधायक, लापरवाही पर कार्रवाई की दी चेतावनी बारसोई अनुमंडल सभागार बारसोई में गुरुवार को आयोजित राजस्व एवं विकास समन्वय समिति की समीक्षा बैठक में बलरामपुर विधायक संगीता देवी ने विभागीय पदाधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि अब विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जायेगी. अध्यक्षता विधायक संगीता देवी ने की. संचालन एसडीओ आकांक्षा आनंद ने किया. सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. विधायक संगीता देवी ने समीक्षा के दौरान कई विभागों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. जनता ने हमें विकास और पारदर्शिता के लिए चुना है. इसलिए किसी अधिकारी के कारण योजनाओं में बाधा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नामांतरण एवं परिमार्जन कार्यों में बढ़ती अनियमितताओं पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी कि आमजन को परेशान करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. यदि इसमें तत्काल सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने हर घर जल योजना की धीमी प्रगति पर भी विधायक ने गहरी चिंता जतायी. कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अभी भी अधिकांश लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जो स्पष्ट तौर पर विभागीय उदासीनता का परिणाम है. उन्होंने निर्देश दिया कि पदाधिकारी स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायें. विधायक ने सभी पदाधिकारियों को मुख्यालय में नियमित उपस्थिति दर्ज करने, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने और जनसामान्य की शिकायतों का तत्काल समाधान करने का आदेश दिया. कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति जानबूझकर धीमी करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर कठोर कदम उठाए जायेंगे. एसडीओ ने भी अधिकारियों को दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान शीर्ष प्राथमिकता पर किया जाय. बैठक में उठे सभी सवालों का निपटारा निर्धारित समय में करें. अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा बैठक में एसडीएम आकांक्षा आनंद, एसडीपीओ अजय कुमार, डीएसएलआर प्रियंका कुमारी, बीडीओ, सीओ, थाना अध्यक्ष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel