कटिहार आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कटिहार प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाकर 23 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर आरपीएफ निरीक्षक सह कटिहार आरपीएफ कार्यालय प्रभारी राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने कटिहार प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चलाया. एक आरोपित को 23 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रमोद कुमार बघवा बाड़ी निवासी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित को कटिहार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. आरपीएफ अवर निरीक्षक अनुज कुमार, कांस्टेबल रंजीत कुमार, सतीश कुमार, आनंद कुमार, मोरिया शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है