कटिहार एसपी के निर्देश पर जिले में सघन चेकिंग अभियान जारी है. जहां एक और जिला पुलिस रोको टोको अभियान के तहत वाहन चेकिंग अभियान चला रखी है तो वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस का वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी है. ट्रैफिक पुलिस शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर सघनता से वाहनों की जांच कर रही है. बुधवार को पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने शहर के उदामा रहिका एनएच 131 के समीप तथा सुर तुलसी कॉलेज मुख्य मार्ग एनएच 81 एवं फोरलेन के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक की डिक्की की तलाशी ली. इस संदर्भ में दिनेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट, वाहनों की निबंधन के कागजात, ओवरलोडिंग, इंश्योरेंस की जांच की गयी. इस क्रम में कई बाइक चालक को पकड़ा गया तथा उससे जुर्माना की राशि वसूल किया गया है. ट्रैफिक पदाधिकारी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान में तकरीबन डेढ़ लाख रुपया जुर्माना राशि वसूल किया गया है. यह फाइन मोटर एक्ट उल्लंघन को लेकर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

