21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़पुर स्थिति चाय दुकान से 140 ग्राम गांजा के साथ शेख जाहिद को अमदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर स्थित चाय दुकान में छापेमारी कर शेख जाहिद के पास से 140 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शेख जाहिद के दुकान से गांजा मापने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन, गांजा काटने वाला लोहा का कटरनी एवं गांजा पीने में इस्तेमाल करने वाला मिट्टी का दो चिलम तथा गांजा पीने में इस्तेमाल किए जाने वाले एक डिब्बा में 30 पीस गोगो बरामद किया गया है. शेख जाहिद अमदाबाद थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है. शेख जाहिद काफी दिनों से गांजा बेचने का काम करता है. शेख जाहिद पर गांजा बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, एसआई सुनील कुमार सिंह, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई संजीत कुमार प्रसाद, एसआई भोला कुमार, पीएसआई जैकी कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel