11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, महापुरुषों को नमन कर संगठन मजबूती का लिया संकल्प

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, महापुरुषों को नमन कर संगठन मजबूती का लिया संकल्प

– कांग्रेस नेताओं ने स्थापना दिवस पर आज़ादी से विकास तक के सफर को किया याद कटिहार कांग्रेस पार्टी के 140वें स्थापना दिवस के अवसर पर कटिहार कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया. शुरुआत जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में शहीद चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने के साथ हुई. इसके पश्चात कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में झंडोत्तोलन किया गया. देश की महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया. अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की. संगोष्ठी में स्वतंत्रता संग्राम से लेकर सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस के लंबे अनुभव, योगदान और देश के विकास में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने देश की आज़ादी में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है. आज़ादी के बाद राष्ट्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव रखी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती रही है. आगे भी जनता की आवाज बनकर संघर्ष करती रहेगी. कार्यकर्ताओं से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. इस संगोष्ठी में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत शिक्षक जवाहर देव ने भी कांग्रेस पार्टी के योगदान पर प्रकाश डाला. किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हिस्सा होना गर्व की बात है. स्वतंत्रता आंदोलन की गौरवशाली गाथा और संविधान निर्माण कांग्रेस की सबसे बड़ी उपलब्धियों में शामिल है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ आम्रपाली यादव ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. जिसका इतिहास संघर्ष, त्याग और उपलब्धियों से भरा हुआ है. पार्टी ने हमेशा समाज के हर वर्ग की आवाज उठाई है. गुलाम शाहिद, प्रहलाद गुप्ता, पंकज तंबाखुवाला, शाहनवाज खान, अल्तमश दीवान, सउद मुखिया, मेजर जमाल, शकील, गुलाम मोहम्मद, शहदुल हक, असलम, अरुण प्यासा, पप्पू कश्यप, डॉ बिपिन सिंह, पप्पू सिंह, मुश्ताक, अरुण यादव, नवीन खंडेलिया, मुकेश साह, सिकंदर मंडल, इज़हार, प्रदीप पासवान, मसूद रज़ा, राजेश उरांव, विनय मंडल, जवाहर लाल देव, फारुक, अखिलेश पोद्दार, मोहर्रम खान, इम्तियाजुल, सुभाष कुमार, मुरारी यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel