कटिहार स्थानीय औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र विजय बाबू पोखर पर बुधवार की शाम महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक आस्था का महान चैती छठ पर्व विजय बाबू के पोखर पर धूमधाम से बनाया जायेगा. पोखर के साफ सफाई को लेकर नगर निगम के नगर आयुक्त संतोष कुमार, महापौर उषा देवी अग्रवाल, उप महापौर मंजूर खान अपने पदाधिकारी के साथ विजय बाबू पोखर का निरीक्षण कर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का पदाधिकारी को निर्देश दिया है. अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि विजय स्पोर्टिंग कलेक्ट पर सभी सदस्य छठ पर्व की तैयारी को लेकर जोर-जोर से लगे हुए हैं. छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को विजय बाबू के पोखर पर हर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में मुख्य रूप से क्लब के पदाधिकारी में सूरज कुमार, नौशाद सिद्दीकी, आजाद सिंह, मनोज कुमार चुन्नू, गौरव शाह, राजा केसरी, प्रेम कुमार शाह, मोहन बादवानी, पिंटू यादव, मौसम कुमार सिंह, राजीव विश्वकर्मा, जुबेर आलम, लालमोहन सिंह, हरेंद्र मिश्रा, पूरन महतो, रंजन सिंह, डिंपी मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है