– सीसीटीवी से होगी भीड़ की निगरानी, श्रद्धालुओं को सभी तरह की मिलेगी सुविधा बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र में स्थित मिनी बाबा गोरखनाथ धाम में श्रावणी पूर्णिमा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार की रात से शनिवार तक लाखों श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक के लिए जुटने की उम्मीद है. श्रावणी पूर्णिमा को लेकर गोरखनाथ धाम को विशेष रूप से सजाया गया है. मंदिर प्रांगण में भव्य पंडाल लगाया गया है. पंडाल में प्रशासन, कमेटी सदस्य, मेडिकल टीम, पूछताछ, मीडिया कर्मी के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. 24 घंटे बिजली, पीने के पानी की व्यवस्था, चलित शौचालय, एम्बुलेंस, दमकल तैनात रहेगा. मंदिर समिति के सचिव पिंटू यादव ने बताया की शुक्रवार के रात से कांवरियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है. इस को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. जिला प्रशासन के द्वारा सभी प्रमुख चौक- चौराहों पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. श्रावणी पूर्णिमा को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्य पूरी तरह मुस्तैद है. भीड़ पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाया गया है. श्रद्धालुओं के हर सुविधा का ध्यान रखा जायेगा. यहां बिहार के अतिरिक्त पडोसी राज्य झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़िसा एवं असम के साथ साथ नेपाल व भूटान से भी भारी संख्या में कांवरिया जलाभिषेक के लिए बाबा गोरखनाथ धाम पहुंचते है. कांवरियों की सुविधा के लिए समाजिक कार्यकर्ता के द्वारा जगह- जगह बोलबम सेवा शिविर लगाया गया है. रेल प्रशासन द्वारा मुकुरिया रेलवे स्टेशन में महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

