फलका पोठिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 14 शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को कटिहार जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि संध्या गस्ती में छापामारी के क्रम में अलग-अलग जगहों से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति शराब पीकर हो-हंगामा कर रहे है. इस सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोठिया चौक के पास से राजू उर्फ रज्जाक, विनोद कुमार पोठिया, पप्पू प्रसाद लाल ग्राम कोहवारा, नीरज कुमार ग्राम लोहनी सभी थाना-पोठिया बताया. इसी दौरान मलहरिया चौक के पास से आनंदी कुमार मंडल, टुनटुन मिस्त्री, पंकज कुमार, अवधेश मंडल, महेश रजक, सुमन कुमार, मलहारिया सभी थाना पोठिया निवासी बताया. इसी दौरान खैरा स्थित झंडा चौक के पास से छोटू कुमार खैरा, राजकुमार ठाकुर सलेमपुर, राजकुमार मंडल खैरा, दिनेश मंडल पोठिया सभी थाना-पोठिया निवासी व भीम कुमार साधोपुर थाना मोहनपुर जिला पूर्णिया बताया. सभी 14 व्यक्तियों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया शराब पीने की पुष्टि हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी शराबी के विरूद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कटिहार जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

