10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालुरघाट रेलवे सेक्शन का अधिकारियों ने किया सुरक्षा ऑडिट, दिए आवश्यक निर्देश

कटिहार रेल मंडल का एनएफ मासिक सुरक्षा ऑडिट पीसीएसओ उत्तम कुमार ने किया. इस मौके पर एडीआरएम एमके सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे.

कटिहार. कटिहार रेल मंडल का एनएफ मासिक सुरक्षा ऑडिट पीसीएसओ उत्तम कुमार ने किया. इस मौके पर एडीआरएम एमके सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित थे. कटिहार बालूरघाट रेल सेक्शन का सुरक्षा ऑडिट का उद्देश्य रेल परिचालन को और अधिक सुरक्षित बनाना है. इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों व सुरक्षा से जुड़े विभागों ने विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की. ऑडिट के तहत ट्रैक, सिग्नलिंग प्रणाली, लोको पायलटों की कार्यप्रणाली, कोचों की तकनीकी स्थिति तथा स्टेशन परिसरों में सुरक्षा मानकों की जांच की गयी. अधिकारियों ने रिकॉर्ड संधारण, सुरक्षा निर्देशों के अनुपालन और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का भी मूल्यांकन किया. सुरक्षा ऑडिट के दौरान जहां कमियां पाई गयीं, उन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए. साथ ही कर्मचारियों को नियमित प्रशिक्षण, सतर्कता और नियमों के कड़ाई से पालन पर विशेष जोर दिया गया. रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. उपरोक्त ऑडिट बीडब्ल्यूई के आई- बीएलजीटी अनुभाग, बीएलजीटी कोचिंग डिपो और मिनी लॉबी बीएलजीटी का किया गया. बालुरघाट रेल खंड के एकलाखी के बीच सुरक्षा ऑडिट निरीक्षण भी किया गया. इस मौके पर सीनियर डीईईजी पंकज पाल, डीएमई प्रियम अग्रवाल, सीनियर डीएसओ अमित सिंह सीनियर डीएमई आशीष कुमार सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel