बलरामपुर पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत बलरामपुर प्रखंड के टेन प्लस टू उच्च विद्यालय बी. बलरामपुर का चयन शिक्षा विभाग ने किया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन झा ने बताया कि पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत अब स्कूल में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी. नई व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी. इसे एक ही शैक्षणिक और प्रशासनिक इकाई माना जायेगा. फिलहाल विद्यालय में नौवीं से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है. चयनित विद्यालय के नजदीकी मिडिल स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों का विलय किया जायेगा. जिन स्कूलों का चयन किया है उसके आसपास के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों और शिक्षकों का पीएम श्री स्कूल में विलय किया जायेगा इस योजना से स्कूलों को अपग्रेड किया जायेगा. स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक सुंदर ढांचे पर विशेष जोर दिया जाना है. स्कूल को केंद्रीय विद्यालयों की तरह बनाया जायेगा. टेन प्लस टू उच्च विद्यालय बी. बलरामपुर का चयन पीएम श्री योजना के तहत किए जाने से क्षेत्र के छात्रों एवं अभिभावकों में काफी हर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

