एसडीपीओ ने गांव पहुंचकर परिजनों से की बात, कहा शीघ्र होगा मामले का उद्भेदन नौ माह पहले भी एक बच्ची रहस्मय तरीके से हो गयी थी गायब, अब तक नहीं चला है पता प्रतिनिधि, बलरामपुर बलरामपुर थाना क्षेत्र के महिशाल पंचायत के महिशाल गांव में तेलता निवासी विवेक कुमार भारती का पांच वर्षीय पुत्र रवि नंदन सिंह गुरूवार की शाम करीब तीन बजे अपने नाना वैद्यनाथ दास के यहां से लापता हो गये. परिजनों के अनुसार बलक कुछ दिनों से महिशाल गांव में अपने नानाजी के यहां रह रहा था. परिजनों ने लापता बच्चे की बारमदगी को लेकर शाम से पूरी रात खोजबीन की. पर कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने बलरामुपर पुलिस को अवदेन देकर गुमशदगी रिपोर्ट दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार पहुंचे और परिजनों ने गहन पूछताछ की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. कई बिंदु पर गहराई से जांच की जा रही है. इसके बाद तकनीकी अनुसंधान के लिए डॉग स्कॉट टीम को बुलाकर क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. बच्चे के लापता हुआ 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला है. जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इसी वर्ष के 7 फरवरी 2025 को महिशाल पंचायत के ही विश्वदिघी गांव के हीरालाल दास की पांच वर्षीय पुत्री अनिष्ठा कुमारी भी रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी थी. जिसका अब तक कोई पता नहीं चला है. जो अब तक एक पहेली ही बनी हुई है. स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि इस क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह काम कर रहा है. जो इस तरह का घटना को लगातार अंजाम दे रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत के साथ अपने बच्चोंकी सुरक्षा की चिंता खाये जा रही है. हालांकि एसडीपीओ ने परिजनों का भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही बच्चे को बरामद कर मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

