कोढ़ा विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरियों ने मानदेय भुगतान में आ रही समस्याओं को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. रात्रि प्रहरियों ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि फिलहाल मानदेय का भुगतान विद्यालय विकास कोष के माध्यम से किया जाता है. समय पर मानदेय प्राप्त नहीं हो पाता है. कोढ़ा रात्रि प्रहरी संघ के सदस्यों का कहना है कि स्थापना से ही मानदेय विद्यालय के खाते में भेजा जाता है. भुगतान प्रक्रिया में देरी होती है. रात्रि प्रहरियों को अपने परिवार के भरण-पोषण में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है. संघ ने अररिया जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पर स्थापना पत्रांक संख्या 1529 के तहत रात्रि प्रहरियों का भुगतान आईडी निर्माण के माध्यम से किया जा रहा है. जिससे भुगतान प्रक्रिया सरल और समयबद्ध हो गई है. कटिहार जिले में भी इसी प्रकार की व्यवस्था लागू करने की मांग की है. डीपीओ ने रात्रि प्रहरियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा. दस दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

