– विडंबना राज भवन से उपलब्ध सिलेबस के अनुसार महाविद्यालय में पुस्तकों की नहीं हो पायी खरीद – फोर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने बिना पुस्तक पढ़े दे दी परीक्षा, विश्वविद्यालय मौन प्रतिनिधि, कटिहार नयी शिक्षा नीति 29 जुलाई 2020 को लागू किया गया. इसको राजभवन पटना द्वारा स्वीकृति देकर 2021 में लागू कर दिया गया. पूर्णिया विवि अंतर्गत इसे जुलाई 2021 में लागू कर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन लिया गया. 2021-22, 2022-23, 2023-24 सत्रों के फोर्थ सेमेस्टर अब पूरा होने वाला है. लेकिन विडम्बना यह है कि अब तक नयी शिक्षा नीति के तहत हो रही परीक्षाएं ली गयी. लेकिन अब तक पूर्णिया विवि अंतर्गत पड़ने वाले महाविद्यालयों में पुस्तकों का क्रय तक नहीं हो पाया है. इससे नयी शिक्षा नीति का पीयू अंतर्गत महाविद्यालयों में बिना पठन- पाठन किये छात्रों के बीच डिग्री बांटी जा रही है. ऐसा कहा जाये तो किसी तरह की अतिश्योक्ति नहीं होगी. छात्र संगठनों का कहना है कि पहली बार अलग-अलग महाविद्यालयों के जिन शिक्षकों को प्रोस्पेक्टस बनाने के लिए दिया गया है. नयी शिक्षा नीति के तहत पीजी व यूजी में अपने सम्बंधित विषयों की पुस्तकें लिखी है या नहीं यह भी सवाल खड़ा करता है. नयी शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टरवाइज परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. लेकिन महाविद्यालयों में अब तक पुस्तकों का क्रय नहीं किये जाने की चर्चा जोर शोर से की जा रही है. एनएसयूआई के छात्र नेता अमित पासवान, नकूल कुमार, फूरकाल, विशाल कुमार समेत अन्य का कहना है कि पूर्णिया विवि अंतर्गत पुस्तकों की खरीद करीब 2020 से पूर्व की गयी थी. पुस्तकों का क्रय सेंट्रलाइज्ड किया गया था. उक्त समय में महाविद्यालय से शिक्षकों से विषयवार जानकारी तक नहीं ली गयी थी. पुस्तक क्रय कर केवल पीयू की ओर से सभी महाविद्यालयों में भेज दी गयी. आज तक उक्त पुस्तकों का यूज हुआ या नहीं यह भी अंधेरे में है. पुस्तकालयों में पढ़ने योग्य नहीं रह गयी पुस्तकें छात्र नेता अमित पासवान, विशाल कुमार समेत अन्य का कहना है कि सेंट्रलाइज्ड क्रय किये गये पुस्तकें अब तक छात्र-छात्राओं को नहीं दी गयी. जबकि शिक्षकों की माने तो क्रय की गयी अधिकांश पुस्तकें पठन योग्य ही नहीं है या फिर एक ही पुस्तकें सभी महाविद्यालयाें में दे दी गयी है. नयी शिक्षा नीति के लिए उपलब्ध कराये गये सिलवेश के तहत अब तक पुस्तकें नहीं खरीदी गयीं. छात्र नेताओं ने पीयू के कुलसचिव से पुस्तक क्रय कराने की मांग की है. पुस्तक क्रय का दिया जायेगा निर्देश नयी शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद पुस्तकें खरीदी नहीं गयी. पुस्तक क्रय जरूरी है. पीयू के कुलपति को इस समस्या से अवगत कराया जायेगा. साथ ही पुस्तक क्रय करने के लिए सभी शिक्षकों से मंतव्य लेकर पुस्तक क्रय किया जायेगा. डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता, कुलसचिव, पीयू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

