बरारी प्रखंड के बिसनपुर पंचायत के बकिया रानीचक काली स्थान स्थित मैदान में बुधवार को महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्यासी तौकीर आलम के पक्ष में झारखंड सरकार के स्वासथ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी व पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चुनावी सभा की. कहा, महागठबंधन की सरकार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद गरीबों, शोषितों, दलितों एवं किसानों पिछड़ों एवं अतिपिछड़ों का ख्याल व विकास करने वाली सरकार होगी. झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बीस वर्षों में बिहार में पलायन को बढ़ावा दिया इसका साथ पीएम मोदी दे रहे है. मोदी नीतीश की एनडीए सरकार ने बिहार में बदहाली लायी है. उद्योग धंधो का कहीं विकास नहीं हुआ है. जो उद्योग संचालित थे वह भी बंद कर दिया गया. जब लोगों को घर में रोजगार नहीं मिलेगा तो पलायन को मजबूर होंगे. किसानों को केसीसी लोन देकर कई गुणा ज्यादा की नोटिस कर किसान की कमर तोड़ दी. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही काढागोला घाट से भवानीपुर तक कटाव की समस्या को लोगों ने पुरजोर ढंग से रखा. लोगों ने कहा कि बोलते बोलते पांच वर्ष बीत कोई सुनवाई नहीं हुई. सांसद ने आश्वस्त किया काम पूरा होगा. उन्होंने भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. मौके पर राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन, पूर्व मंत्री जनाब मंसूर आलम, गोपाल यादव, मनोज यादव, सुनील यादव, जाबीर हुसैन, इस्लाम, अनील यादव, जागेश्वर मंडल, प्रीतेश कुमार निषाद, सुरेश सिंह निषाद, संजय यादव, नरेश यादव, सलीम सहित राजद, कांग्रेस, वीआईपी सहित महागठबंधन नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. झारखंड के मंत्री ने ताबतोड़ की सभा झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी बुधवार को जिले के बरारी, कोढा, कदवा और मनिहारी विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित किया. डॉ अंसारी ने अपने संबोधन में कहा बिहार में कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है.पिछले 20 वर्षों में राज्य को ठहराव, बेरोजगारी और अव्यवस्था की ओर धकेला गया है. अब जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव महागठबंधन ही लायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

