23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार विधानसभा चुनाव2025: सीमांचल के मुसलमान एआईएमआईएम को करें वोट बदलेगी बदहाली, ओवैसी

कटिहार विधानसभा चुनाव2025: सीमांचल के मुसलमान एआईएमआईएम को करें वोट बदलेगी बदहाली, ओवैसी

बारसोई ना तो डबल इंजन की सरकार और ना ही राजद-कांग्रेस की सरकार किसी ने भी सीमांचल के लोगों के भलाई के बारे में सोचा है. सीमांचल के मुसलमानों की बदहाली को दूर नहीं किया. ना तो अस्पताल है और ना ही कॉलेज. ना तो उद्योग-धंधे हैं ना ही पुल-पुलिया है. लोग बदहाली में जीवन बिता रहे हैं. उक्त बातें एआइएमआइएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बारसोई प्रखंड के बिघोर में चुनावी जनसभा में गुरुवार को कही. कहा सीमांचल क्षेत्र में मैं कहीं मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया तो देखता हूं छोटे बच्चे हैं. बुजुर्ग हैं पर युवा नजर नहीं आते हैं. लोग कहते हैं जवान होते ही उन्हें कमाने के लिए बाहर भेज दिया जाता है. डबल इंजन वाले कहते हैं की बिहार में बाहर है. पर मैं कहता हूं कि सीमांचल में बाढ़ की त्रासदी है. यहां सैकड़ों एकड़ जमीन फसल सहित नदी में बह जाती है. गरीब किसानों को मुआवजा तक नहीं मिलता है. 20 वर्षों से एक ही व्यक्ति को बार-बार वोट देने से जब यहां कुछ नहीं बदला तो आप किस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव पर बरसते हुए कहा कि तेजस्वी कहते हैं की ओवैसी चरमपंथी है. सीमांचल के लोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने मंच से एमआईएम से बागी होकर चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों के तरफ इशारा करके कहा कि जो लोग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उनसे में भी आग्रह करता हूं कि वह लोग भी मजलिस में आ जायें. उक्त जनसभा में पार्टी प्रत्याशी आदिल हसन, जहांगीर आलम, रकीबूल हक, मुजफ्फर हुसैन ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel