18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये गर्भनिरोधक साधन के रूप में अब एमपीए-सब-कुटेनियस इंजेक्शन अस्पतालों में उपलब्ध करायी जायेगी

नये गर्भनिरोधक साधन के रूप में अब एमपीए-सब-कुटेनियस इंजेक्शन अस्पतालों में उपलब्ध करायी जायेगी

– गर्भनिरोधक के नये साधनों का लोगों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य पदाधिकारियों को दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण कटिहार जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों को सरल व कारगर बनाने के लिए बास्केट ऑफ च्वाइस का विस्तारीकरण करते हुए जिले के चिन्हित क्षेत्रों में एमपीए सब कुटेनियस सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कटिहार जिला अंतर्गत सदर अस्पताल, कटिहार व मनिहारी अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनिहारी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारीपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र मुजवरटल व बंगरी को चिन्हित किया गया है. चिन्हित अस्पतालों के चिकित्सा पदाधिकारियों (एमबीबीएस एवं आयुष) को परिवार नियोजन के नये अस्थायी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित अस्पतालों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशिक्षकों द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. आयोजित प्रशिक्षण में चिकित्सा पदाधिकारियों को परिवार नियोजन के नए साधनों के लिए लाभार्थियों को जागरूक करते हुए इच्छुक लाभार्थियों को एमपीए सब-कुटेनियस सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित नए गर्भनिरोधक सुविधाओं का जिला स्तर पर लोगों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए पीएसआई इंडिया द्वारा समर्थन किया जा रहा है. जिला स्तर पर चिन्हित क्षेत्र के स्वास्थ्य पदाधिकारियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेपी सिंह, डीपीएम डॉ किशलय कुमार, डीसीएम अश्विनी मिश्रा, मास्टर प्रशिक्षक डॉ ममता के साथ पीएसआई इंडिया के जिला समन्यवक शिल्पी सिंह और चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. गर्भनिरोधक के नये साधन में लोगों को उपलब्ध करायी जायेगी एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन मास्टर प्रशिक्षक डॉ ममता ने बताया कि गर्भनिरोधक का नया साधन पर महिलाओं का भरोसा बढ़ रहा है. करीब 14 महीने पहले आया यह साधन फिलहाल दो ही जिले में ही उपलब्ध था. एमपीए सब-कुटेनियस की सुविधा शेखपुरा एवं मुंगेर को चुना गया था. राज्य में वर्ष 2023 अगस्त से गर्भ निरोधक के रूप में लंबी अवधि के अस्थायी साधन में नया विकल्प लाभार्थियों के लिए उपलब्ध कराया गया था. गर्भनिरोधक के नए साधन से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है. एमपीए सबकुटेनियस लाभार्थियों को मांसपेशियों और स्किन के बीच में लगायी जाती है. इसमें दवाई पहले से लोडेड होता है. सूई देने और एक जगह से दूसरे जगह लाने-ले जाने में आसानी होती है. इसका लाभ उठाने पर लाभार्थियों को परिवार नियोजन को अस्थायी सुविधा का लाभ मिल सकेगा और लाभार्थी लंबे समय तक परिवार को नियंत्रित रख सकेंगे. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेपी सिंह ने कहा कि जनसंख्या स्थिरिकरण को बढ़ावा देने के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी साधन को सरल और कारगर बनाने के लिए सरकार द्वारा एमपीए सबकुटेनियस के बारे में भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल करने वाली महिलाओं और प्रोत्साहित करने वाली आशा को 100-100 रुपया प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाता है. अंतरा इंजेक्शन के बाद एमपीए सबकुटेनियस को जोड़ा गया है. जो अन्य साधनों से काफी सरल, सुरक्षित और कारगर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत शेखपुरा और मुंगेर जिला में अगस्त 2023 से एमपीए सबकुटेनियस की सुविधा शुरू की गई थी. वर्तमान समय तक दोनों जिलों में पांच हजार 335 लाभार्थियों द्वारा एमपीए सब-कुटेनियस इंजेक्शन सुविधा का लाभ उठाया गया है. इसका इस्तेमाल करने से महिलाएं तीन माह तक गर्भधारण की समस्या से मुक्त रह सकती है. महिलाएं जब तक चाहे प्रत्येक तीन माह पर इसका डोज ले सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel