25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरिष्ठ समाजसेवी के निधन पर सांसद ने जताया शोक

वरिष्ठ समाजसेवी के निधन पर सांसद ने जताया शोक

कटिहार सांसद तारिक अनवर ने कटिहार के प्रखर समाजसेवी व न्यू मार्केट रोड निवासी देवेंद्र झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सांसद ने अपने शोक संदेश में कहा कि दिवंगत देवेंद्र झा सामाजिक कार्य के प्रति सदैव समर्पित रहे. इनके सामाजिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. बेहद व्यवहार कुशल थे. मेरे राजनीतिक जीवन में उनका सदैव साथ मिला है. सांसद ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला ने बताया कि दिवंगत देवेंद्र झा के निधन पर सांसद के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद व सुनीता देवी, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके ठाकुर, दिलीप विश्वास, संजय कुमार सिंह, संजय सिंह, शंकर सिंह, नगीना यादव, शंभू शरण गुप्ता, शाहनवाज खान, बिमल सिंह बेगानी, कंचन दास, आफताब आलम, प्रो बिनोद यादव, अवधेश मंडल, प्रह्लाद गुप्ता, आले रसूल, सऊद मुखिया, राजीव चाकी, पुतुल सिंह, रिंकू मिश्रा, अल्तमस दीवान, हसन अधिवक्ता, आनंद सिंह, सीबी सिंह, असलम, भुवन अग्रवाल, पप्पू कश्यप, राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, मेजर जमाल, दामोदर चौबे, बेचैन पाण्डेय, नवीन खंडेलिया, रियाज, आदिल समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है तथा उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel