26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार में मरीं तीन हजार से अधिक मुर्गिया, बर्ड फ्लू की आहट पर पहुंची टीम ने पटना भेजा सेंपल

Bird flu: कटिहार में तीन हजार से अधिक मुर्गियों के मरने से सनसनी फैल गयी है. बर्ड फ्लू की आहट पर पहुंची टीम ने सैंपल एकत्रित कर पटना भेजा. हालांकि अधिकारियों को फिलहाल बर्ड फ्लू का लक्षण नहीं मिला है, लेकिन स्थानीय लोग बर्ड फ्लू का ही संकेत मान रहे है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bird flu: कटिहार के दलन में अचानक हुई करीब तीन हजार से अधिक मुर्गियों की मौत के बाद इलाके के लोगों में दहशत है. एक साथ इतनी सख्या में मुर्गियों की मौत से बर्ड फ्लू की आशंका है. हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से इस बीमारी की पुष्टि नहीं की गयी है. दलन मोहल्ला को मुर्गी पालन के हब जाना जाता है. क्योंकि यहां पर 25 से ज्यादा पॉल्ट्री फार्म हैं. हर फार्म में हजारों की संख्या में मुर्गियां हैं. ऐसे में एक फार्म में तीन हजार मुर्गियों की मौत ने बाकी फार्म संचालकों को भी डरा दिया है.

पॉल्ट्री फॉर्म संचालकों में दहशत

घटना की सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने पॉल्ट्री फॉर्म में मृत मुर्गियों की जांच की. हालांकि टीम के अधिकारियों को प्रारंभिक जांच में बर्ड फ्लू जैसे कोई भी लक्षण मुर्गियों में नहीं मिला. अधिकारियों ने सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए पटना भेज दिया. बतादें कि बिहार में पटना, भागलपुर, जहानाबाद आदि जिलों में बर्ड फ्लू के मामले पहले ही सामने आ चुका है. हालांकि कटिहार में अब तक ऐसा कोई मामला नहीं आया था, लेकिन दलन में इतनी बड़ी तदात में एक साथ मुर्गियों के मर जाने के बाद मुर्गी पालक बर्ड फ्लू की आशंका जता रहे हैं. पॉल्ट्री फॉर्म संचालकों का कहना है कि जिस तरह से मुर्गियों की मौत हुई है, कहीं न कहीं यह बर्ड फ्लू के लक्षण का ही संकेत है.

क्या कहते है जिला पशुपालन पदाधिकारी

कटिहार के जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार मेहता ने कहा कि अब तक बर्ड फ्लू का कोई भी केस सामने नहीं आया है. दलन में एक मुर्गी फॉर्म में मुर्गियों की मौत हुई है. मुर्गियों के मरने की सूचना मिलने पर एक टीम को भेज कर जांच करवाई गई है. मरीं हुई मुर्गियों का सैंपल लेकर पटना भेजा जा रहा है. पटना से रिपोर्ट आने के बाद ही मुर्गियों की मौत का पता चल पाएगा. हालांकि मुर्गियों के मरने का प्रारंभिक लक्षण बर्ड फ्लू का नहीं है. फिलहाल संचालकों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: सदर अस्पताल के शौचालय में नवजात को छोड़कर भागी मां, जीविका दीदी की पड़ी नजर तो बची बच्ची की जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel