Bihar News: बिहार की अररिया से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है, जहां बेटी होने पर नवजात बच्ची को सदर अस्पताल, अररिया के शौचालय में छोड़ कर मां चली गयी. इस दौरान सफाई कर्मी शौचालय में गये, लेकिन उनकी नजर बच्ची पर नहीं पड़ी. इसके बाद जीविका दीदी जब हाथ-पैर धोने के लिए शौचालय में गयी, तो उसने नवजात बच्ची को देखते ही उसे उठा लिया. इसके बाद अस्पताल मे भीड़ लग गयी.
नवजात बच्ची पर पड़ी जीविका दीदी की नजर
जानकारी के अनुसार, एक मां नवजात बच्ची को सदर अस्पताल के शौचालय में रखकर बाहर से दरवाजा लगा दिया और फरार हो गयी. जीविका कर्मी अंदर गयी, तो बच्ची की रोने की आवाज सुनी. सफाई कर्मी जितेद्र मल्लिक ने बताया कि हम बाहर बैठे हुए थे एक महिला नवजात के लेकर अंदर गयी, लेकिन हमे पता नही चला. जीविका फूलौ देवी ने बताया कि नवजात बच्ची शौचालय में पड़ी थी. वहीं, ड्यूटी पर मौजूद डॉ नंदकिशोर ने बताया कि नवजात बच्ची अभी स्वस्थ है.
बच्ची का चल रहा इलाज
फिलहाल बच्ची की इलाज किया जा रहा है. वहीं, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद ने बताया कि बच्ची को गहन चिकित्सा कक्ष में चिकित्सक की देखरेख में रखा गया है. बच्ची को जूरी का दवा व दूध भी दिया जा रहा है. इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को भेजी जा रही है. हालांकि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पायी है.
Also Read: बक्सर-आरा और बलिया के बीच होगी बेहतर कनेक्टिविटी, जनेश्वर मिश्रा पुल का बनेगा एप्रोच रोड