13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोदाम में हो रही तौल में धांधली बर्दाश्त नहीं : संगीता देवी

बारसोई डीलर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी से शिष्टाचार मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचा.

पीडीएस डीलरों की समस्याओं पर विधायक सख्त, एजीएम को फोन कर दिया निर्देश

बारसोई. पीडीएस डीलरों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर मंगलवार को बारसोई डीलर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी से शिष्टाचार मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचा. इस अवसर पर डीलर संघ की ओर से विधायक को बुके भेंट कर सम्मानित किया. मुलाकात के दौरान डीलर संघ के पदाधिकारियों ने पीडीएस डीलरों को लंबे समय से झेलनी पड़ रही गंभीर समस्याओं से विस्तार पूर्वक अवगत कराया. डीलरों ने बताया कि गोदाम से अनाज उठाव के दौरान तौल में भारी अनियमितता की जा रही है. ट्रैक्टर में लोड सेल की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई बार निर्धारित मात्रा से कम अनाज प्राप्त होता है. इसके साथ ही डीलरों ने नए राशन कार्ड बनने के बावजूद आवंटन में वृद्धि नहीं होने, पिछले आठ महीनों से मार्जिन मनी का भुगतान लंबित रहने तथा पीडीएस डीलरों का मानदेय बढ़ाकर 55 हजार रुपये प्रति माह किए जाने की मांग भी प्रमुखता से रखी.

डीलरों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए विधायक संगीता देवी ने मौके पर ही गोदाम के एजीएम से मोबाइल पर बात कर सख्त निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अनाज आपूर्ति के दौरान सही वजन सुनिश्चित किया जाय. विधायक ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसी भी प्रकार की धांधली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पीडीएस डीलरों को उनका पूरा हक हर हाल में मिलना चाहिए. उन्होंने डीलर संघ को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगें जनहित से जुड़ी हैं. इनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel