29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार राज्य श्रम आयोग सदस्य मनोनय पर विधायक का नागरिक अभिनंदन किया

बिहार राज्य श्रम आयोग सदस्य मनोनय पर विधायक का नागरिक अभिनंदन किया

बरारी प्रखंड के सिक्कट गांव में बिहार राज्य श्रम आयोग के सदस्य विधायक विजय सिंह को मनोनित किये जाने पर नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पूर्व मुखिया जावेद व संचालन पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी ने की. विधायक विजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार राज्य श्रम आयोग का सदस्य बनाया है. बड़ी जिम्मेदारी है. आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार है. उनके माध्यम से जो काम मिलेगा एवं बाल श्रमिकों को आयोग के तहत आने वाले वैसे सभी लाभुकों जैसे- ईंट भट्ठा, मखाना, घरों में, होटल में, दुकान में छोटी छोटे बच्चों से काम लिया जाता है. जो ठीक नहीं है. किसी भी मजबूरी में ऐसा करने वाले बच्चों के अविभावक को जागरूक कर सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त शिक्षा, भोजन, किताब के माध्यम से शिक्षित होकर बच्चों के भविष्य को निखारने एवं परिवार को खुशहाल बनाने का कार्य करेंगे. सेमापुर से कोढ़ा जाने वाली सिंगल सड़क के कायाकल्प की स्वीकृति मिल चुकी है. चौड़ी सड़के बनने से सेमापुर से कोढा के बीच हो रही आवागमन गतिरोध हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगा. यह सड़क 32 करोड़ की लागत से बनेगी. कई ग्रामीण महिला ने भी विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया. पूर्व मुखिया जावेद, पूर्व पैक्स अध्यक्ष आशु राजा, भाजपा नेता जयप्रकाश यादव, संतोष भगत, तल्लू मरांडी, राजेश कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, छाटू, राजेश पंडित, अनवर, सलाम, देवेन्द्र प्रसाद, तल्लू सौरेन, सेमापुर भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार भगत, जयप्रकाश यादव, अंकित अग्रवाल, उदेश पासवान, रमिया देवी, जानकी देवी, ऊषा देवी सहित काफी संख्या में लोगों ने बाल श्रम आयोग सदस्य सह विधायक विजय सिंह निषाद को फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए हर्ष जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel