आबादपुर. नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित जबतपुर ग्राम के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पहुंची. उन्होंने एक-एक कर सभी 11 अग्नि पीड़ित परिवारों के हालात का जायजा लिया. मौके पर विधायक ने पीड़ितों का ढांढस बंधाया. पीड़ितों को सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान विधायक ने अंचलाधिकारी श्याम सुंदर से सभी अग्नि पीड़ितों को तत्काल प्लास्टिक एवं अतिशीघ्र सहायता राशि देने की बात कही. इसके साथ ही विधायक ने अगलगी में अपना सबकुछ गंवाने वाले व छति विहीन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने की मांग की. मौके पर अंचल कार्यालय द्वारा तत्काल सहायता स्वरूप प्रत्येक पीड़ित परिवार को प्लास्टिक एवं कंबल दिया गया. सीओ ने बताया कि सभी अग्नि पीड़ित परिवारों के बैंक खाते ने 12 हजार के हिसाब से मुआवजा राशि भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

