मुखिया पति पर लगाया आरोपी पक्ष के मेल में आकर पीड़िता को फटकारा – भरी पंचायत में नाबालिग पर दोषारोपण करने के कारण जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र निवासी एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता ने मुखिया पति पर पंचायती कर मामले का निपटारा करने का आरोप लगाया है. थाना नहीं जाने की बात कहते हुए पंचायती में उसकी ही नाबालिग पुत्री को आरोपित पक्ष के मेल में फटकार लगायी. पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित पिता ने कहा, वह नेपाल में काम करते हैं. उसकी पत्नी बच्चों के साथ घर में ही रहती है. गांव का एक लड़का मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर यौन शोषण करते आ रहा है. मैं नेपाल से जब घर आया तो मेरी पत्नी के मोबाइल नंबर पर मेरी नाबालिग पुत्री से आरोपित काे बात करते पकड़ा. इसी बीच मेरी पुत्री को बांस भिट्ठा में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपित लड़का को लेकर अपने घर आ गया. जानकारी लड़के के बड़े भाई को दी.आरोपित के दोनों भाई अन्य सहयोगी के साथ उसके घर पर आया हमलोगों के साथ मारपीट करते हुए आरोपित को अपने साथ लेकर चला गया. मुखिया पति ने मेल में आकर पंचायती कर मामले को दबाने का किया प्रयास पीड़ित पक्ष ने इसकी जानकारी मुखिया पति ईशा को दी. पीड़ित पिता ने अपन आवेदन में मुखिया पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने हम लोगों को थाने जाने से मना कर दिया. उसने कहा कि मामले की पंचायती कर निपटारा कर लिया जायेगा. लेकिन मुखिया पति ने न्याय का साथ न देकर आरोपित पक्ष का साथ दिया यानी सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि मुखिया पति ने आरोपित पक्ष के मेल में आकर पीड़िता को ही पंचायत में फटकार लगा दिया. इस बात से क्षुब्ध होकर पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति होने पर ईलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज उपरांत उसकी जान बचाई जा सकी. कोढ़ा थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. कोढ़ा थाना पुलिस ने थाना कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

