फलका पोठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग ने पोठिया के टोला सेवक पर छेड़खानी करने का आरोप लगते हुए पोठिया थाना में मामला दर्ज कराया है. पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार बताया की प्राथमिक विद्यालय सिमरिया के टोला सेवक शिक्षा सेवक मुकेश कुमार मल्लिक पर नाबालिग ने आरोप लगाया कि मैं अपने घर में अकेले खाना बना रही थी. इसी बीच मुकेश कुमार एवं उनके अन्य तीन सहयोगी आये और दुष्कर्म की नीयत से अश्लील हरकत करने लगे. उनकी भाभी स्नान कर रही थी. जैसे ही नाबालिग शोर उनकी भाभी ने सुनी. जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिससे मुकेश कुमार अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गया. थानाअध्यक्ष ने शिक्षा सेवक मुकेश कुमार सहित तीन अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गये है. इधर टोला सेवक मुकेश ने आरोप को ख़ारिज करते हुए बताया की मेरी पत्नी समिति सदय है. राजनीतिक कारणों से हमलोगों को फंसाया जा रहा है. मेरे ऊपर लगाए गये आरोप बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है