– शहर के विकास कार्यों का करेंगे योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन प्रतिनिधि, कटिहार नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश मिश्रा गुरूवार को कटिहार आयेंगे. यह जानकारी मेयर उषा देवी अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि नगर भवन में नगर विकास मंत्री द्वारा शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का टाउन हॉल से शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. महापौर ने बताया कि गुरूवार की दोपहर तीन बजे मंत्री का नगर भवन में आगमन होगा. इस मौके पर शहर के प्रमुख योजनाओं का मंत्री के द्वारा शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जायेगा. इस मौके पर कटिहार के विधायक, विधान पार्षद, उपमहापौर, सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के साथ सभी पार्षद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

