22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन को औपबंधिक मेधा सूची जारी

गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन को औपबंधिक मेधा सूची जारी

– रिक्ति 484 के डेढ़ गुणा अधिक यानी 726 अभ्यर्थी औपबंधिक मेधा सूची में शामिल कटिहार रिक्ति के विरुद्ध गृह रक्षकों को स्वच्छ नामांकन को लेकर गृह रक्षक चयन समिति की ओर से औपबंधिक मेधा सूची जारी की गयी है. चयन समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य शिखर चौधरी, होम गार्ड के वरिष्ठ जिला समादेष्टा सह सचिव ममता कुमारी व जिला कल्याण पदाधिकारी सह सदस्य की संयुक्त हस्ताक्षर से यह औपबंधिक मेधा सूची जारी की गयी है. जारी औपबंधिक मेधा सूची संबंधी पत्र में कहा है महानिदेशक सह महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के निर्देश के आलोक में गृहरक्षकों को स्वच्छ नामांकन को लेकर कटिहार जिले में शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा दिनांक 10 जून से 01 जुलाई तक राजेन्द्र स्टेडियम कटिहार में सम्पन्न हुई. इसके बाद समाहरणालय के ज्ञापांक 917, दिनांक- 30-06-2025 एवं ज्ञापांक 932, दो जुलाई द्वारा अपर समाहर्त्ता कटिहार की अध्यक्षता मे छह सदस्यीय समिति का गठन कर शारीरिक दक्षता सक्षमता परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का कुल प्राप्त अंकों के आधार पर विज्ञापित 484 रिक्त पदों के विरूद्ध विज्ञापन की कंडिका 11 एवं महानिदेशक सह महासमादेष्टा का कार्यालय, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की ओर से दिये गये निर्देश के आलोक में गृहरक्षकों को स्वच्छ नामांकन के लिए रिक्त पद 484 के विरूद्ध डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची कोटिवार तैयार कराकर प्रकाशन किया जा रहा है. औपबंधिक मेधा सूची में गृहरक्षकों के पद का नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता की तीनों प्रतिस्पर्धाओं यथा ऊंची कूद, लम्बी कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त समेकित कुल अंकों के आधार पर जिला स्तरीय औपबंधिक मेधा सूची तैयार की गयी है. जिसमें अभ्यर्थियों की कोटि का उल्लेख किया गया है. मेधा सूची में प्रावधानों का किया गया अनुपालन गृह रक्षक चयन समिति की ओर से जारी मेधा सूची संबंधी पत्र में कहा गया है कि शारीरिक योग्यता व दक्षता परीक्षा में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक प्राप्त करने की दशा में अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी का स्थान औपबंधिक मेधा सूची में उच्चतर रखा गया है. समान प्राप्तांक एवं समान जन्म तिथि की दशा मे उच्चतर शैक्षणिक अर्हत्ता वाले अभ्यर्थी.का स्थान औपबंधिक मेधा सूची में उच्चतर रखा गया है. शैक्षणिक योग्यता समान होने की दशा में पद के लिए अवधारित न्यूनतम अर्हक परीक्षा (इंटर एवं समकक्ष) में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का स्थान औपबंधिक मेधा सूची में उच्चतर रखा गया है. इन प्रावधानों के अधीन विचारण के बाद भी समानता की दशा मे उनके नाम के देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार उनका स्थान औपबंधिक मेधा सूची में उच्चतर रखा गया है. अनारक्षित कोटि की प्रतीक्षा सूची में मेधा क्रमांक के आधार पर शामिल अभ्यर्थी का नाम उनके संबंधित आरक्षित वर्ग की सूची में भी मेधा क्रम के आधार पर शामिल किया गया है. यह भी कहा गया है कि यदि स्वच्छ नामांकित गृहरक्षक मेडिकली अनफिट पाये जाते हैं या किसी कारणवश उनका अभ्यर्थीत्व रद्द किया जाता है अथवा उनके द्वारा त्याग-पत्र समर्पित किया जाता है तो ऐसी स्थिति में औपबंधिक मेधा सूची से बनाये जाने वाले अंतिम चयन सूची में औपबंधिक मेधा सूची के निचले क्रमांक पर अवस्थित उक्त कोटि के प्रतीक्षारत अभ्यर्थी का नाम नियमानुसार शामिल किया जा सकेगा. 25 जुलाई तक कर सकते हैं आपत्ति चयन समिति की ओर से जारी औपबंधिक मेधा सूची संबंधी दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि औपबंधिक मेधा सूची अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर कोटिवार पुरूषों एवं महिलाओं के लिए विज्ञापन में दिये गये रिक्त पदों 484 के विरूद्ध डेढ़ गुणा यानी 726 अभ्यर्थियों की जिला स्तरीय औपबंधिक मेधा सूची तैयार की गयी है. प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची के विरूद्ध आपत्ति दिनांक 25-07-2025 कार्यालय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी कटिहार में कार्यालय अवधि में हाथों-हाथ या संबंधित ई-मेल पर ली जायेगी. इस कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालयों में दी गयी आपत्ति मान्य नही होगी. साथ ही निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति भी मान्य नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel