बलिया बेलौन तैयबपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अफरोज आलम ने समर्थकों के साथ कदवा विधायक डॉ दुलाल चन्द्र गोस्वामी से उनके आवास पर मिलकर महानंदा नदी पर रैयांपुर में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग करते हुए कहा की यहां पुल बन जाने से बहुत बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा. कदवा प्रखंड क्षेत्र के लोगों का पश्चिम बंगाल से सिधा सम्पर्क होगा. रोजगार का अवसर बढ़ेगा. इस क्षेत्र के लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय की दूरी घट कर आधी हो जायेगी. विधायक ने पुल निर्माण का आश्वासन देते हुए कहा की डीपीआर तैयार है. शीघ्र ही यहां उच्च स्तरीय पुल निर्माण शुरू होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

