21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा: जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

मैट्रिक परीक्षा: जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

आज से 51 केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी परीक्षा – दोनों पालियों में आयोजित होगी परीक्षा – 32037 छात्र- छात्राएं होंगे शामिल कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इस बार सोमवार से 25 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा ली जायेगी. जिला प्रशासन मैट्रिक परीक्षा को कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रशासन ने मैट्रिक परीक्षा को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए संयुक्त आदेश भी जारी किया है. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है. जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा बारसोई व मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 51 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. सभी परीक्षा केंद्रों पर इस बार भी सीसीटीवी लगाया गया है. सीसीटीवी की निगरानी में ही परीक्षा संपन्न करायी जायेगी. साथ ही कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कई स्तर पर व्यवस्था की है. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में अनावश्यक मजमा लगाने पर रोक लगा दी गयी है. जिला प्रशासन ने स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों व केंद्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश भी दिया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मार्गदर्शिका के अनुसार मैट्रिक परीक्षा हर हाल में सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है. इस बार मैट्रिक परीक्षा में कुल 32037 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. छात्र के लिए 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जबकि 24 परीक्षा केंद्र छात्रा के लिए बनाया गया है. ऐसे छह परीक्षा केंद्र भी है. जो छात्र व छात्रा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मैट्रिक की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे पूर्वाह्न से 12.45 बजे अपराह्न तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02.00 बजे अपराह्न से 05.15 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. उसके बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा. कटिहार शहर के इन केंद्रों पर होगी मैट्रिक परीक्षा इओ की ओर से जारी पत्र के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. कटिहार शहरी क्षेत्र में 36 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. कटिहार शहरी क्षेत्र में जिन संस्थान में मैट्रिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. उनमें एसबीपी विद्या विहार, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय हॉस्पिटल रोड (मिडिल स्कूल सहित), महेश्वरी एकेडमी, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, इंटर कॉलेज बीएमपी सात, मेरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया, उत्क्रमित मिडिल स्कूल रिफ्यूजी बर्मा कॉलोनी, जयमाला शिक्षा निकेतन, आदर्श मिडिल स्कूल बीएमपी सात, त्रिवेणी नायक मिडिल स्कूल लड़कनियां, प्रतिभा पब्लिक स्कूल कोर्ट कैम्पस, एएएम चिल्ड्रेन एकेडमी फासिया, उच्च विद्यालय हफलागंज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज, एमबीटीए इस्लामियां स्कूल, उच्च विद्यालय बीएमपी सात, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय(मध्य विद्यालय साहित), सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक पाठशाला डहेरिया, आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, मिडिल स्कूल हवाई अड्डा, चिल्ड्रेन्स हैप्पी होम, उर्दू मिडिल स्कूल कदवा रामपारा, मिडिल स्कूल तेजा टोला, सीमांचल माइनोरिटी बीएड कॉलेज, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रानीपतरा सिंघिया मनसाही, मिडिल स्कूल रानीपतरा सिंघिया मनसाही, एसएस पब्लिक स्कूल, बेतेल मिशन स्कूल लड़कनियां टोला, टियोमल वर्ल्ड स्कूल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनियां, मिडिल स्कूल दलन टोला हाजीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसा शामिल है. मनिहारी व बारसोई में 15 परीक्षा केंद्र जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार मनिहारी में पांच व बारसोई में 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जिसमें कन्या मिडिल स्कूल मनिहारी, बीपीएसपी उच्च विद्यालय मनिहारी, बेतेल मिशन स्कूल मनिहारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलीपारा मनिहारी, पीएलएसएन बालिका उच्च विद्यालय मनिहारी, प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय बारसोई, उच्च विद्यालय बारसोई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग बारसोई, कन्या मध्य विद्यालय बारसोई बाजार, मीराकल पब्लिक स्कूल बारसोई, आदर्श मिडिल स्कूल बारसोई घाट, मिडिल स्कूल डत्ता बारसोई, बारसोई पब्लिक स्कूल, ज्योति पब्लिक स्कूल बारसोई व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलानापुर बारसोई शामिल है. सज धज कर तैयार चार मॉडल परीक्षा केंद्र जिले के सभी 51 परीक्षा केंद्रों में से चार परीक्षा केंद्र को मॉडल परीक्षा केंद्र के रूप में तैयार किया गया है. जिन परीक्षा केंद्र का मॉडल परीक्षा केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया है. उनमें शहर के उच्च विद्यालय हॉस्पिटल रोड, उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय शामिल है. सभी चारों मॉडल परीक्षा केंद्र को सजाया संवारा गया है. इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के पहले दिन आने वाले परीक्षार्थियों के स्वागत की भी तैयारी की गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम पिछले वर्ष की तरह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में परीक्षा केंद्र के भीतर किसी प्रकार की चिट-पुर्जे, मोबाइल फोन, हैंडबैग, पेजर, केलकुलेटर आदि को प्रतिबंधित किया गया है तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को प्रवेश द्वार पर ही सघन तलाशी लेने का निर्देश दिया गया है. महिला परीक्षार्थी के तलाशी के लिए महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. परीक्षा केंद्र के भीतर केंद्राधीक्षक के सहयोग के लिए जो भी शिक्षक, वीक्षक या अन्य कर्मी रहेंगे. उनके मोबाइल ले जाने पर को प्रतिबंधित किया गया है तथा अपने निर्धारित स्थान से हटकर परीक्षा केंद्र या अन्यत्र भ्रमण नहीं करेंगे. शहर में बढ़ी चहल-पहल सोमवार से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का जत्था कटिहार शहर के अलावा मनिहारी व बारसोई पहुंच चुकी है. बड़ी तादाद में परीक्षार्थी के पहुंचने से शहर में चहल-पहल बढ़ बढ़ गयी है. खासकर कटिहार शहर के विभिन्न बाजारों में परीक्षार्थियों की आवाजाही जारी रही. साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों के साथ उसके अभिभावक भी कटिहार पहुंच कर उसके आवासीय व्यवस्था में जुटे रहे. परीक्षार्थी के शहर में पहुंचने से रौनक बढ़ गयी है. प्रभात अपील: तनावमुक्त होकर दें परीक्षा मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं से प्रभात खबर अपील करती है कि वह तनावमुक्त होकर परीक्षा में शामिल हो. छात्र-छात्राएं परीक्षा को उत्सव के रूप में लें. जो पढ़ा है उसपर विश्वास रखें. परीक्षा भवन में शांत दिमाग से प्रश्नों को पढ़ लें. फिर लिखना शुरू करें. प्रश्नों का विकल्प दोगुना मिल रहा है. इस कारण जिस प्रश्न में उलझ जाएं और अधिक समय व्यतीत हो रहा हो तो उसे छोड़कर दूसरे प्रश्न को एटेंप्ट करें. परीक्षा के बाद घर लौटने पर थोड़ा आराम करें. स्पोर्ट्स की गतिविधियों में शामिल हों. अगले दिन जिस विषय का परीक्षा है. उसे एक बार रिवाइज कर लें. इससे आत्मविश्वास बनेगा. परीक्षा हॉल में प्रश्न को हल करने में मदद मिलेगी. जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसके वरीय प्रभार के रूप में आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनीषा कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06452- 242400, 239025 तथा 239026 पर संपर्क किया जा सकता है. प्रभात सुझाव: इन बातों पर परीक्षार्थी दे विशेष ध्यान 1.परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में करें प्रवेश. 2. इस बार परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की नहीं है अनुमति 3. परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैल्कुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जाय. 4. परीक्षार्थी सिर्फ एडमिट कार्ड और कलम ही परीक्षा केंद्र में ले जा सकते है. 5. उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट पर किसी प्रकार व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, या ब्लेड का प्रयोग नहीं करें. 6. सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी से हो रही है निगरानी. 7. स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में सहयोग करें. 8. परीक्षा केंद्र में जबर्दस्ती प्रवेश करने पर होगी कार्रवाई मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम —————– तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली ——- ————— —————- 17-02-2025 मातृभाषा मातृभाषा 18-02-2025 गणित गणित 19-02-2025 द्वितीय भा भाषा द्वितीय भा भाषा 20-02-2025 सा विज्ञान सा विज्ञान 21-02-2025 विज्ञान विज्ञान 22-02-2025 अंग्रेजी अंग्रेजी 24-02-2025 ऐच्छिक विषय ऐच्छिक विषय 25-02-2025 व्यव ऐच्छिक विषय आंकड़ो में परीक्षा की स्थिति —————- कुल परीक्षा केन्द्र- 51 परीक्षा केंद्र छात्रा- 24 परीक्षा केंद्र छात्र- 21 परीक्षा केंद्र छात्रा व छात्र- 06 कुल परीक्षार्थी की संख्या- 32037 छात्र- 15503 छात्रा- 26534 वीक्षक की संख्या- 1500

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें