9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोढ़ा में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में लिये गये कई प्रस्ताव

कोढ़ा में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में लिये गये कई प्रस्ताव

कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मोनिका देवी ने की. बैठक में बाढ़ से पूर्व की तैयारी की बिंदुवार समीक्षा की गयी. सभी संबंधित विभागों और प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी बातों को रखते हुए संभावित बाढ़ से निपटने के लिए सुझाव दिये और आवश्यक संसाधनों की जानकारी साझा की. रामपुर पंचायत की मुखिया निर्मला हेंब्रम, पंचायत समिति सदस्य नईम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों को प्रमुखता से उठाया. मुख्य पार्षद कोढ़ा ने मधुरा पंचायत के देवकली पेकहा, मखदमपुर पंचायत के नंदग्राम, जर्लाही, हिजरा मलिक, मुंशी मलिक, विनोदपुर, चुरली घाट समेत अन्य संभावित बाढ़ग्रस्त इलाकों की स्थिति से समिति को अवगत कराया और वहां के लिए विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह किया. बैठक में यह भी तय किया गया कि बाढ़ से पहले सभी आवश्यक राहत सामग्री, नाव, मेडिकल किट और आपातकालीन टीमों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाई जा सके. प्रमुख मोनिका देवी ने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की. संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निभायी. बैठक में अंचल पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel