7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

कोढ़ा थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने की. जबकि संचालन धीरज कुमार सिंह मुख्य पार्षद, नगर पंचायत कोढ़ा के द्वारा किया गया. बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष काजिम, समाजसेवी धीरेंद्र मेहता, सोहराब, सनोवर, फजलुर्रहमान, टीपू, मुस्लिम, जगत मेहता, अरुण ठाकुर, किशुनदेव रविदास, महताब भाई, अख्तर सहित बड़ी संख्या में मुहर्रम कमेटी के खलीफा व सदस्य उपस्थित रहे. सभी वक्ताओं ने मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मूसापुर चौक स्थित नगर पंचायत के कर्बला मैदान में हर वर्ष की भांति इस बार भी पंडाल, कुर्सी, शरबत, ठंडा पानी, जनरेटर और लाइट की समुचित व्यवस्था की जायेगी. मुख्य पार्षद ने बताया कि मुहर्रम को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में सभी प्रमुख स्थलों की सफाई, चूना, ब्लीचिंग एवं जल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ. जिसमें सभी ने एकजुटता से पर्व को शांति और सहयोग से संपन्न कराने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel