कुरसेला. डाक बंगला के प्रागंण में रविवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार साह की अध्यक्षता में महागठबंधन का बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से गठबंधन को निचले स्तर से मजबूत करने का निर्णय लिया गया. पारित प्रस्ताव में आगामी 15 जून रविवार को पंचायत स्तर के क्रियाशील सदस्यों का बैठक सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सीपीआई (एम) के नेता इन्द्रानी मंडल, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार, अविनाश सिंह, अजय कुमार यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

