कटिहार. शिक्षा विभाग की ओर से टीचर्स ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चयनित हुए शिक्षक मनोज कुमार जायसवाल को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया है. मंगलवार को जिला पीएम पोषण कार्यालय में डंडखोरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला के शिक्षक मनोज कुमार जायसवाल को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व प्राथमिक शिक्षा निदेशक के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना निशीथ सिंह ने प्रदान किया. इस दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य में अहम भूमिका निर्वाहन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में नवाचार व तकनीक के माध्यम से विद्यालय के शैक्षणिक सुधार को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने को लेकर अपर मुख्य सचिव व प्राथमिक शिक्षा के निदेशक टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार प्रदान की जाती है. इसी क्रम में विशिष्ट शिक्षक मनोज कुमार जायसवाल को यह पुरस्कार दिया गया है. उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग द्वारा बिहार में शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

