मनिहारी भाजपा सांसद मनोज तिवारी व झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मनिहारी के कालीगंज मैदान में शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. एनडीए समर्थित जदयू मनिहारी प्रत्याशी शंभू सुमन के समर्थन में वोट देने की अपील की. दोनों ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी देश में विकास कर रहे है. सीएम नीतीश कुमार बिहार में विकास कर रहे है. भाजपा सांसद ने हेलिकाॅप्टर से उतरते कालीगंज मैदान में धरती छू कर प्रणाम किया. मंच से वंदे मातरम गीत भी गाया. सांसद ने कहा कि हमलोग धरती की भी पूजा करते है. उन्होंने गीत से कहा कि हां हम बिहारी है जी थोडे संस्कारी है जी. आज के शासन में बहिन बेटी सब शुकून से रह रही है. एनडीए प्रत्याशी को वोट दीजीए. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बिहार समेत पुरे देश में विकास हो रहा है. एनडीए की सरकार बनेगी. कटोरिया विधायक निक्की हेम्ब्रम, एसटी आयोग सदस्य तल्लु वासकी, एनडीए जदयू प्रत्याशी शंभू सुमन, भाजपा नेता कैलाश सिंह, प्रो विरेन्द्र सिंह जदयू नेता संजीव श्रीवास्तव, नंदकिशोर यादव, राजेश पोद्दार, रविन्द्र यादव, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, मंजय साह, विनोद सिंह, गुड्डु यादव, उषा गुप्ता, आदित्य गुप्ता, प्रकाश मौआर, राजेश रजक, संजय मंडल, बबन सिंह, राजेन्द्र सिंह, मुकेश उरांव, आशीष बलिदानी, हीरालाल, सचिन मूर्मू, अमदाबाद मुख्यपार्षद बबलू मंडल, मनीषा कुमारी, गोपाल सिंह, श्वेता, अमीत तिवारी, नसीम, राजा यादव, राम यादव, पंसस कून्दन पासवान, संजय कुमार, दुष्यंत चौधरी, प्रभात चौधरी, आरजू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

