– लोगों ने एनएचक्- 81 पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की प्राणपुर एनएच- 81 मुख्य सड़क पर मखाना व्यापारी का पिकअप से लाखों के मखाना की छीनतई कि घटना को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है. पिछले सोमवार को पश्चिम बंगाल के मखाना व्यापारी लाखों रुपए कि मखाना कटिहार से पश्चिम बंगाल कि ओर ले जा रहे थे. कार पर सवार चार अपराधियों ने पिकअप वैन का पीछा कर प्राणपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया डीह संथाली गांव के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर पिकअप वैन चालक को नीचे कर अज्ञात तीन अपराधियों ने अपने कार पर बैठा कर चालक रियाजुल हक बंगाल को घुमाते रहे. एक अज्ञात अपराधी पिकअप वैन को डंडखोरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मखाना खाली कर खाली पिकअप वैन के पास चालक को छोड़ दिया. प्राणपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कर लिया है. इधर मखाना छीनतई कि इस घटना को लेकर प्राणपुर थाना क्षेत्र में आग कि तरह फैल गई है. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी से प्राणपुर एवं रोशना थाना क्षेत्र के एनएच 81 मुख्य सड़क के कटिहार सीमा रेखा से पश्चिम बंगाल सीमा तक पुलिस गश्ती तेज कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

