कटिहार. महाकुंभ स्नान को लेकर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कामाख्या से वाया बारसोई टूंडला तक महाकुंभ स्पेशल ट्रेन एक फेरा चलाने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में रेलवे सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि ट्रेन नंबर 05611 कामाख्या से वाया बारसोई होते हुए प्रयागराज एवं वहां से आगे टूंडला तक की सफर करेगी. यह ट्रेन कामाख्या से 5.30 बजे खुलेगी तथा बारसोई 15.48 बजे पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव के बाद मालदा भागलपुर होते हुए प्रयागराज को रवाना होगी. यह ट्रेन दूसरे दिन 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 24 फरवरी को 3:00 बजे टूंडला से खुलेगी जो की प्रयागराज 10.10 बजे पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद कामाख्या के लिए यह ट्रेन रवाना होगी. सीनियर डीसीएम ने जानकारी देते हुए बताएं कि 05611/05612 जनवरी एवं फरवरी माह में कल छह फेरे लगा ली है. दो फेरा शेष है, जो की 22 फरवरी को कामाख्या से वाया प्रयागराज टूंडला एवं 24 फरवरी को प्रयागराज से कामाख्या वापसी कर अपना फेरा पूरा करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है