कटिहार जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों के नरसंहार के विरोध में गुरूवार को महाकाल सेना की ओर से मिरचाईबाड़ी अमर जवान चौक पर विरोध कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम का शीर्षक पाकिस्तान का दाह संस्कार रखा गया. पाकिस्तान के दाह संस्कार के प्रथम एपिसोड में महाकाल सेना ने पाकिस्तान के नक्शे को उसके झंडे के साथ मुखाग्नि देकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इस अवसर पर महाकाल सेन के शिवानंद उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि जिस दिन पाकिस्तान के सेना प्रमुख का बयान हिंदुओं व भारत के संबंध में आया था. उसे दिन से ही महाकाल सेना यह अनुमान कर रही थी. पाकिस्तान के द्वारा कुछ कुकृत जरूर किया जायेगा. महाकाल सेना इस सनातनी नरसंहार का घोर विरोध करते हुए भारत सरकार से मांग करती है कि अविलंब पाकिस्तान पर हमला कर उसे अपने अधीन कर लिया जाय. इस सनातानी नरसंहार में शामिल हो उन्हें दिल्ली लाकर बीच चौराहे पर फांसी दिया जाये. इस अवसर पर महाकाल सेना के अमित कुमार गुप्ता ने कहा हमें अपने देश के उन गद्दारों को भी सावधान करना है जो कि हमारे यहां रहते हैं. इस अवसर पर महाकाल सेना के संजय झा, राजीव सिंह, दिलीप कुमार उर्फ मनन, संजय मेहता, श्याम रतन, अज्जू मुंडा, मनोहर, सहयोग कुमार सोनू, सिकंदर आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

