कोढ़ा बिहार राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष मनोज ऋषि ने बुधवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में आठ विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन किया. यह सभी योजनाएं जिला पार्षद वंदना कुमारी क्षेत्र संख्या-3 के माध्यम से क्रियान्वित की गई है. उद्घाटन अवसर पर ग्रामीण मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से अध्यक्ष मनोज ऋषि का जोरदार स्वागत किया. उद्घाटन की गई योजनाओं में रौतारा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की चारदीवारी निर्माण एवं हवा महल का जीर्णोद्धार, मुसापुर पंचायत के पासवान टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, मुसापुर से श्रीकोल दरगाह तक पीसीसी सड़क निर्माण, महादलित टोला प्रमाणनपुर (वार्ड संख्या-4) का हवा महल, महीनाथपुर बालू धीमा महादलित टोला का हवा महल, सदलपुर स्थित यशपाल ऋषि महादलित टोला का हवा महल और बिनोदपुर पंचायत के वार्ड संख्या-1 में पीसीसी सड़क का निर्माण शामिल है. मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सनोवर आलम, सुमन मिश्रा, पंचायत सचिव नितिन मिश्रा समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

